आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिर्जापुर द्वारा माता अहिल्याबाईं होल्कर 300 वे जन्म जयंती के अवसर पर मिशन साहसी मेगा शो का जीआईसी मैदान में आयोजन किया गया
रिपोर्ट विकास तिवारी
अभाविप मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से छात्र बहनों को जिले के प्रमुख विद्यालयों में जा जाकर के सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही थी जिसका समापन कार्यक्रम मिशन साक्षी मेगन के रूप में आयोजित किया गया जिसमें कुल लगभग 2000 छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेविका समिति के क्षेत्रीय प्रचारिका शशि दीदी एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ कुलदीप पांडेय जी अभाविप की प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत छात्रा प्रमुख आभा त्रिपाठी जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने क्षेत्र प्रचारिका का शशि जी ने बताया कि माता अहिल्याबाईं होल्कर के प्रतिबिंब और साहस आज मुझे यहां के छात्राओं बहनों में स्पष्ट दिखा रहा है बहने ने आत्मरक्षा की परीक्षण लिया है वो डरेगी नहीं लड़ेगी और जीतेंगी इसी क्रम में प्रांत बौद्धिक प्रमुख कुलदीप जी ने बताय