रिपोर्ट विकास तिवारी
राज्यपाल नंदीबेन जी के प्रयास से आज आंगनबाड़ी की सूरत व सीरत बदलने में उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास रचा है: मा० कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल*मिर्जापुर – आज 19 दिसंबर 2024 को जंगल मोहाल (बरही) ब्लॉक राजगढ़, जनपद मिर्जापुर में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के आगमन पर अपना दल (एस) के मा० राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।गुरुवार को जंगल मोहाल (बरही) ब्लॉक राजगढ़, जनपद मिर्जापुर में पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली ग्रीन आर्मी की महिलाओं को मा० राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी द्वारा सम्मान दिया गया।ज्ञात हो कि मा० राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के ग्रीन आर्मी की “महिलाओं से संवाद” कार्यक्रम में पहुंचीं। मा० राज्यपाल महोदया ने संगठन की महिलाओं के योगदान को सराहा। इन महिलाओं ने राज्यपाल समेत अधिकारियों, कर्मचारियों को ग्रीन आर्मी के चुनौती भरे सफर की जानकारी दी और गांवों को नशा मुक्त बनाने में संघर्ष और पीड़ा साझा किया साथ ही घरेलू हिंसा से आम महिलाओं को बचाने के साथ बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों की भी जानकारी दी। वहीं माननीय राज्यपाल महोदय जी ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं को साइकिल वितरण तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रशस्ति पत्र एवं विन्ध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान की चाभी आदि का वितरण किया। इस दौरान मा० कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी ने कहा कि मा० राज्यपाल महोदया जी इसके पहले गुजरात में जिस विभागो में रही उन्होंने अपनी मेहनत से ऐसा काम किया है कि जिसका मिसाल आज पूरा देश देता है। जिसके लिए मैं आज सर्वप्रथम आपका मिर्जापुर की धरती पर स्वागत व अभिनंदन करता हूं कि आपने जंगल मोहाल जैसे सबसे पिछड़े गांव में अपना कदम रखा है। जहां लोग आने से पहले सोचते थे लेकिन मा० प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यहां बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी व होप फाउंडेशन के सौजन्य से आज यहां मैडम का आना हुआ है और जिस प्रकार से संगठन की आप सभी महिलाएं क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में कदम आगे बढ़ा रही हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी आपके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बार मैं पुनः मा० राज्यपाल महोदय का अभिनंदन करते हुए एक बात कहूंगा कि मैडम आपके आशीर्वाद से यहां बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं। मैडम आपने अलग अलग लोगों से बात करके आज आंगनबाड़ी की सूरत व सीरत बदलने में उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास रचा है। मैडम मै इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमें जो भी दिशा दिखाई है उसी दिशा में हम सब लोग आगे चलने का प्रयास करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, युवा मंच महासचिव हर्षित पटेल, सिद्धार्थ सिंह, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, अभिषेक पटेल, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।