नवोदय के छात्रों ने पीएचसी पटेहरा कैंपस में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर किया जागरू मड़िहान
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर विकास खंड के पीएचसी पटेहरा परिसर में नवोदय के छात्रों ने संगीत बद्ध हेल्थ और हाइजिन पर नुक्कड़ नाटक करके उपस्थित जन को स्वच्छता,सफाई पर जागरूक किए। बृहस्पतिवार को जवाहर नवोदय के छात्रों ने पीएम श्री के तहत स्वास्थ्य और स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक कर उपस्थित जन को प्रेरित किया।नुक्कड़ नाटक के बाद विद्यालय द्वारा लोगो को टूथ ब्रश ,टूथ पेस्ट,साबुन,सैनेट्री पैड आदि का वितरण किया।प्राचार्य डाक्टर एसपी त्रिपाठी उप प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पीएम श्री के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण वासियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ।कार्यक्रम के प्रभारी अनामिका भारतीय,वेद प्रकाश मिश्र रहे।अन्य शिक्षको में स्वेच्छा वर्मा,सौरभ मिश्र एवम छात्र कैप्टन इंद्रजीत, सुग्दा,विनायक,सार्थक, अनामिका आदि उपस्थित रहे।