*मीरजापुर।
रिपोर्ट विकास तिवारी
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के विभिन्न वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।आयुक्त कार्यालय के बगल में बन रहे नवीन पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे,जहा उन्होंने पार्क के निर्माण को तेजी कराने के निर्देश दिए।घंटाघर वार्ड में स्थित बरियाघाट में निर्मित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार,चेतगंज वार्ड में नाली मरम्मत,कवर एवं गैबीघाट के पास ओपन जिम कार्य का निरीक्षण किया।उत्तरी सबरी वार्ड के लालडिग्गी में स्थित राजकीय गांधी उद्यान पार्क में निरीक्षण कर वार्डो के आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।