पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को पत्रकारों, साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति

मीरजापुर। रिपोर्ट विकास तिवारी

सोनभद्र जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन पर जनपद के पत्रकारों ने रमईपट्टी स्थित वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर शोक सभा आयोजित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस पर जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी सोनभद्र की पत्रकारिता में एक अमिट छाप छोड़ गए हैं जिन्हें लोग सदैव याद करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनके हितों के लिए वह सदैव तत्पर रहा करते थें। कहा द्विवेदी न केवल एक वरिष्ठ पत्रकार थे बल्कि नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में पत्रकारिता के सिद्धांतों और मूल्यों को सर्वोपरि रखा। वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार सलिल पांडेय ने उनसे जुड़े हुए संस्मरणों को याद करते हुए उनके जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वतंत्र लेखक पत्रकार संतोष देव गिरि ने मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के साथ बिताए हुए पलों पर चर्चा करते हुए बताया कि गोरखपुर में जन्म लिए मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी डाला सीमेंट फैक्ट्री से सेवानिवृत्त होने के बाद सोनभद्र को अपनी कर्मभूमि बनाकर कलम के माध्यम से वंचितों के अधिकारो को आवाज देने का काम किया था। वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, शिवशंकर उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को याद किया। इस मौके पर पत्रकारों में संतोष श्रीवास्तव, सलिल पांडेय, शिवशंकर उपाध्याय, प्रभात मिश्रा, विश्वजीत दुबे, संदर्भ पांडेय, सुरेश सिंह, शिवभोला सिंह, विकास तिवारी, संतोष देव गिरि, सुधीर सिंह राजपूत, राजू भारती इत्यादि ने दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति हेतु शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!