दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल लीग का आयोजन संपन्न

दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल लीग का आयोजन संपन्न पटेहरा(मीरजापुर):

रिपोर्ट विकास तिवारी

विकास खंड के पटेहरा मल्टी पर्पज हाल खेल मैदान में खंड स्तरीय खेल लीग के आयोजन युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में दूसरे दिन कबड्डी,कुश्ती,बैडमिंटन के साथ फुटबाल का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि जग प्रकाश कोल ने दीप प्रज्वलन कर खेल का शुभारंभ किया साथ ही कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय कर उत्साह वर्धन किए। कबड्डी जूनियर बालिकाओं में दीपनगर विजेता , सब जूनियर में घोघिया,बालक वर्ग में कलवारी सब जूनियर में मड़िहान,सीनियर में कलवारी मझारी बैडमिंटन बालक वर्ग के जूनियर में अमोई पुरवा गोलू,सब जूनियर में धनवाल के लवकुश । बैड मिंटन बालिका वर्ग सब जूनियर में देवरी की पूजा मौर्या बैडमिंटन सीनियर वर्ग में उत्कर्ष मिश्रा गुलालपुर, कुश्ती 35 किलो भार वर्ग में इंद्रेश गेरुआ57 किलो भार वर्ग में निशांत यादव मलुआ,45 किलो भार वर्ग में आदर्श मलुआ,50 किलो भार वर्ग में राहुल यादव मलुआ ने बाजी मारी।कबड्डी सीनियर वर्ग में कलवारी की टीम प्रथम रही।बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी एवम क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम मैडल प्रदान कर पुरष्कृत किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 23 व 24 दिसंबर को विकास खंड छानबे की खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का आयोजन महाशक्ति इंटर कालेज बिहसडा में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!