समिति पथरौर की स्थानीय निकाय की वार्षिक बैठक संपन्न

समिति पथरौर की स्थानीय निकाय की वार्षिक बैठक संपन्न पटेहरा(मीरजापुर)

रिपोर्ट विकास तिवारी

:विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत पथरौर क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक स्थानीय निकाय की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। पथरौर क्षेत्रीय सह स लि की वार्षिक निकाय की बैठक समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में समिति के हाल में संपन्न हो गई। बैठक की शुरुआत ईश वंदना व राष्ट्र गान के बाद समिति के सचिव नितेश कुमार मिश्र ने बताया कि समिति का पुराना ऋण सीमा एक करोड़ चार लाख का था जिसके सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023_24 में डेढ़ करोड़ की ऋण सीमा स्वीकृत हुई है जिसमे एक करोड़ बयालीस लाख रुपए किसानों को अंश क नगद व अंश ख खाद के रूप में चेक से वितरित किए गए है।समिति का साढ़े बारह लाख का कैश क्रेडिट लिमिट है जिससे इकतालीस लाख सत्ताइस हजार का व्यवसाय किया गया है।वित्तीय वर्ष 2023_24 में समिति को एक लाख सैतिस हजार का लाभ हुआ है रबी सीजन में कुल 100 टन डीएपी का वितरण किया गया अब तक साढ़े बाइस एमटी यूरिया आ चुकी है साढ़े बयालीस एमटी का चेक इफको में लगाया गया है जो जल्द ही जनपद में खेप आने पर समिति को उपलब्ध हो जायेगी। अब तक समिति आठ हजार कुंतल धान की खरीद कर चुकी है। बोरा की उपलब्धता पर खरीद होती रहेगी।सचिव द्वारा उपस्थित किसानों को रासायनिक खाद का प्रयोग कम कर नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्रयोग के बढ़ावा हेतु बल दिया साथ ही रसायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से उर्वरा शक्ति जमीन की क्षीण होना बताया।समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि सिंचाई की भरपूर साधन नही होने से किसान कम पानी की अच्छी उपज की खेती करें जिसकी खरीद भी समिति करेगी आगे समिति बीज भी वितरित करेगी।सरकार के सफलतम प्रयास से समिति का व्यवसाय आगे बढ़ रहा है समिति डूबे धनराशि की वसूली हेतु प्रयास कर रही है।किसान आर्गेनिक खाद से फल,सब्जी आदि की खेती करें तो आय बढ़ेगी।बैठक में संतोष तिवारी,नागेंद्र मिश्र,भगवान प्रसाद मिश्र,अशोक मिश्र,भानू पटेल,दशरथ पटेल,रामासरे पटेल ,दीपक मिश्र के साथ सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!