अनियंत्रित मैजिक सड़क पर पलटी दो घायल।।मड़िहान मिर्जापुर
रिपोर्ट तिवारी तिवारी
मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर ग्राम सभा कलवारी माफी के लोरिका चट्टी पर बुधवार की 11 बजे के करीब मुर्गा लदी अनियंत्रित मैजिक सड़क पर पलटी दो सगे भाई घायल,निवासी दारानगर सलमान (24) और छोटा भाई रिजवान (19)पुत्र मोहम्मद रफीक साथ अपनी मैजिक पर ब्यायलर मुर्गा लोड कर सोनभद्र की तरफ जा रहा था जैसे ही लोरिक चट्टी पहुंचा खराब सड़क होने के कारण गढ्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया।इधर दोनो भाई घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को निजी स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।