जिलाधिकारी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए 10 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश

जिला पोषण समिति/जिला स्तरीय कन्वर्जेस समिति की बैठक में आगंनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण प्रगति एवं स्कूलो पर विद्युत तारो को शत प्रतिशत न हटाए जाने व आर0बी0एस0के0 की टीम प्राथमिक विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रा पर न पह ुंने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए 10 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश

रिपोर्ट विकास तिवारी

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों व लर्निंग लैब को गुणवत्तापूर्ण ढंग अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश मीरजापुर 18 दिसम्बर 2024- जिला पोषण समिति/जिला स्तरीय कन्वर्जेंस समिति/आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदो पर चयन सम्बन्धित गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान कई बिन्दुओं पर पूर्व में दिए गए निर्देश का अनुपालन न होने पर एवं निर्माणाधीन पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रो पर विद्युतीकरण न होने, प्राथमिक विद्यालयों पर से दिए गए सूची के अनुसार विद्युत तारो को जमा धनराशि के सापेक्ष तारो को न हटवाए जाने एवं आर0बी0एस0के0 टीम निमयानुसार न जाने एवं खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो/लर्निंग लैब में अपेक्षित प्रगति न लाए जाने एवं पूर्ण केन्द्रो को हैण्डओवर न किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित भवनों/केन्द्रो में विद्युतीकरण से सम्बन्धित आख्या खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो जाने पर वेतन देय होगा। जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया है उसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल आर0बी0एस0के0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम व अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सी0डी0पी0ओ0 मड़िहान, खण्ड विकास अधिकारी मड़िहान/पटेहरा एवं खण्ड विकास अधिकारी, छानबे का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रो में आर0बी0एस0के0 की टीम रोस्टर के अनुसार भेजना सुनिश्चित करें तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में ही छोटे बच्चों को आर0बी0एस0के0 टीम के द्वारा आयरन का सिरप, जिस दिन टीम जाए उनके अभिभावक को बुलाकर उपलब्ध कराया जाए इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को आयरन डे के रूप में प्रत्येक बच्चों को आयरन की गोली खिलाई जाए। बैठक में ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों के ऊपर गए विद्युत तारो को हटाए जाने के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि 38 विद्यालयों की सूची विद्युत विभाग को उपलब्ध कराई जिसमें 16 पर ही कार्यवाही की गई, जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए अन्य विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि नियमानुसार प्राप्त सूची के सापेक्ष तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। जिन पूर्ण आगंनबाड़ी केन्द्रो पर झटपट पोर्टल पर विद्युतीकरण हेतु आवेदन ही किया गया है तत्काल कर दे ताकि विद्युतीकरण उसे संचालित किया जा सकें। वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 62 आंगनबाड़ी केन्द्र में से 53 केन्द्र पूर्ण हो चुके है जिसमें 32 को हैण्डओवर किया जा चुका है शेष विद्युतीकरण व अन्य छोटी-छोटी कमियों के कारण हैण्डओवर नही सका। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिवस में पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर सुनिश्चित कराए तथा अवशेष अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं 2023-24 व 2024-25 में स्वीकृत के सापेक्ष निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो को प्रत्येक दशा में मार्च 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विकासखण्ड वार लर्निंग लैब के निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो के प्राथमिक विद्यालयों में जमीन उपलब्ध हो अथवा उसके आस पास ऐसे ग्राम पंचायतो में आंगनबाउ़ी केन्द्र निर्माण हेतु प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। प्रत्येक विकास खण्ड में बाल विकास परियोजना कार्यालय जहां अभी तक जमीन चिन्हित न की गई हो उसके लिए भी खण्ड विकास अधिकारी सी0डी0पी0ओ0 से प्रस्ताव लेकर जमीन उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने अब तक की गई आर0बी0एस0के0 की टीम के द्वारा कार्यवाही की विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में पोषण ट्रैकर, पोषाहार वितरण, हाटकुक व बर्तन, गैस, चूल्हा, सिलेण्डर, वजन मशीन/उपलब्ध वजन मशीन की क्रियाशीलता, एन0आर0एस0 में भर्ती बच्चों की स्थिति, सैम मैम बच्चों की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सी0एल0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!