चंदौली में सबसे बेहतर शौचालय बनाने वाले को सम्मानित: 734 ग्राम सभाओं में से केवल 5 ग्राम पंचायत का नाम ग्राम प्रधान को दिया गया प्रशस्ति पत्र
चंदौली उत्तर प्रदेश
चंदौली जिले के कार्यालय में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सबसे बेहतर शौचालय बनाने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पहल क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए की गई। जिसमें चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान इसके पहले भी कई प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है यह ग्राम प्रधान अपने ग्राम में विकास के लिए एक अलग ही छाप छोड़ी हुई है
आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के
अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस पर जिले से 734 ग्राम पंचायत में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायत के ग्राम
प्रधान को प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा देकर सम्मानित किया गया जिसमें चकिया ब्लाक से ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया एवं ग्राम पंचायत बिशमपुर नौगढ़ से ग्राम पंचायत बागी साहबगंज से ग्राम पंचायत भूसीकृत, धनापुरा से ग्राम पंचायत बेवदा को सम्मानित किया गया