जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र में चला गया अतिक्रमण अभियान,

रिपोर्ट विकास तिवारी

अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंपअतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही – जिलाधिकारीमीरजापुर 09 दिसम्बर 2024- नगर पालिका क्षेत्र के शहरी इलाके के पटरियो व नालियों पर किए गए अतिक्रमण के चलते आए दिन सड़को पर जाम से यात्रियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बंध में स्थानीय नागरिकों नें जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन से आग्रह करते हुए सड़क की पटरियों व नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी नें जिला व पुलिस प्रशासन, नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की रणनीति तैयार कर निर्देश दिया था। जिसके क्रम में सोमवार को भरुहना स्थित अटल चैराहा से रोडवेज तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन नें बताया कि सड़क की पटरियों व नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी तरह पूरे नगरपालिका क्षेत्र के वार्डो के मुख्य सड़कों पर किये गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कमान जिलाधिकारी नें स्वतः संभाल रखा था और उनके निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, सदर अमरबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी0 लाल सहित भारी संख्या में पुलिसबल व पालिका कर्मी पूरे लावलश्कर के साथ बुलडोजर, ट्रैक्टर ट्राली व अन्य मशीनरी से लैस होकर अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय सहित अन्य प्रशासनिक अदिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!