उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया में किया गया
रिपोर्ट विकास तिवारी
शुभारम्भ*मीरजापुर 09 दिसम्बर 2024- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया मीरजापुर में दिनांक 09.12.2024 एवं 10.12.2024 को आयोजित की गयी है। उक्त प्रतियोगिता का दिनांक 09.12.2024 को भव्य शुभारम्भ माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मा० नगर विधायक द्वारा बच्चों को खेलकूद में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु उत्साहित किया गया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित मा० विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने बचपन के प्राथमिक विद्यालय के अनुभव एवं खेलकूद में प्रतिभागिता के अनुभव को साझा किया गया। मा० विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य जी द्वारा बच्चों अपने उद्बोधन के मध्यम से बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया गया। उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग श्री सोहन श्री माली द्वारा बच्चों को अपना आर्शीवचन प्रदान किया गया। मा0 मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के प्रतिनिधि श्री रामलौटन बिन्द जिलाध्यक्ष अपना दल (सोनेलाल) जी उक्त कार्यकम में सादर उपस्थित रहे एवं श्री बिन्द द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं बच्चों को अपने आर्शीवचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है अतः उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देश के कम में प्रत्येक विद्यालय में टाइम एण्ड मोशन के अनुसार खेलकूद अनिवार्य रूप से संचालित कराया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी, खो-खो, योगा, दौड़, बैडमिण्टन, जिम्नास्टिक, सास्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि कराये जायेगें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोई विकास खण्ड सिटी के बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुहकुचवाँ सिटी की बच्चियों द्वारा एवं सांस्कृति कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवढ़िया विकास खण्ड सिटी के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद मीरजापुर, श्री सुभाष तिवारी, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री रमाकान्त दूबे, श्री प्रभु नरायन सिंह, श्री सुशील कुमार यादव, श्री राजनाथ तिवारी, श्री दिनेश चन्द्र शुक्ल, श्रीमती सुष्मिता जायसवाल, श्री विजय शंकर तिवारी, श्री सुधीर कुमार तिवारी, श्री सत्यव्रत सिंह चन्देल, श्री रमेश कुमार सिंह, श्रीमती नमिता सिंह, श्रीमती गुंजन सिंह, श्री प्रशान्त कुमार सिंह, श्री मन्नू यादव, श्री रविकान्त द्विवेदी, श्री कुलदीप कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री अवधेश कुमार, श्री उमाकान्त मिश्र, श्री शान मोहम्मद, श्री नीलकान्त पाण्डेय इत्यादि शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित रहे।