अटल आवासीस विद्यालय सोनभद्र के संचालन तथा अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं हेतु किए गए कार्यो की मण्डलायुक्त ने बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी

मीरजापुर 09 दिसम्बर 2024-

रिपोर्ट विकास तिवारी

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र के संचालन तथा अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं हेतु किए गए क्रय/निविदा के सम्बन्ध में किये गये कार्यो के अनुमोदन एवं शैक्षिणक सत्र 2024-25 में कक्षा 06 एवं 09 में प्रवेशित बच्चों के स्थानापन्न प्रेवश हेतु गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं/संचालन हेतु की गयी व्यवस्थाओं हेतु किये गये विभिन्न टेण्डरों का प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर अनुमोदन तथा भुगतान की स्वीकृति प्रदान करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के विद्यालय में प्रवेशित बच्चों के विद्यालय छोड़ने के उपरान्त लिये गये प्रतिस्थानी प्रवेश का समिति द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय के फर्निशिंग एवं अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को निर्देशित किया कि टेण्डर के चयन की प्रकिया में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवर्तन अपने स्तर न करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय के किचन के साफ सफाई, शौचालय आदि का प्रतिदिन निरीक्षण कर साफ कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में कम से कम एक बार विद्यालय का अवश्य निरीक्षण करे तथा पाई गई कमियों को दुरूस्त कराएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, डी0एल0सी0 पिपरी, प्रधानाचार्य अटल आवासी विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र विनोद कुमार मण्डल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड दो, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र संयुक्त निदेशक शिक्षा, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!