रबी कृषि गोष्ठी/किसान मेला विकास खण्ड पहाड़ी के सिंधोरा में आयोजित किया गया

प्रेस नोट

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज दिनांक 08.12.2024 को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड स्तरीय । कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 मझवां विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या जी द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मा0 मझवां विधायक द्वारा उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते बताया गया कि किसान भाईओं को मोटे अनाज यथा- रागी, सांवा, कोदो, बाजरा, ज्वार आदि की भी ख्ेाती की जानी चाहिए। मोटे अनाज की खेती में कम पानी का प्रयोग होता है और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। जिससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होती है। किसान भाई जैविक और प्राकृतिक खेती कर रसायन मुक्त क़ृषि उत्पाद उपजाये, धान के अवशेष/पराली को जलाए नहीं बल्कि पराली को सड़ाकर खाद बनाकर उसका खेती में प्रयोग करें या पराली को गोआश्रय स्थल को दान भी कर सकते है। ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी द्वारा सरकार की सभी बिभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक, मीरजापुर विकेश कुमार द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि पहले विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी विकास खण्ड परिसर में होती थी जिससे दूरस्थ किसान पहुंच नही पाते थे इसलिए इस वर्ष रबी 2024-25 में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी विकास खण्डों के ग्रामों में आयोजित करायी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक किसान भाई गोष्ठी में पहुंच कर लाभ प्राप्त करें। कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से आये डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा उपस्थित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि अगर मिट्टी स्वस्थ रहेगी तो फसल भी अच्छी होगी। कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा से आये प्रो0 श्रीराम सिंह ने किसानों को रबी में बोयी जाने वाली फसलों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनमें लगने वाले कीटों के उपचार के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। डा0 सुधीर श्रीवास्त, जनपद सलाहकार द्वारा उपस्थित कृषकों जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी कि कैसे वह प्राकृतिक/जैविक खेती अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। खंड विकास अधिकारी श्री मुनीश सिंह द्वारा विकास विभाग की योजनाओं की चर्चा की गयी। गोष्ठी में रवी मिनिकिट बीज का वितरण भी माननीय जी द्वारा किया गया। गोष्ठी में लगभग 500 कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी क़ृषि , व0प्रा0सहा0 ग्रुप-बी, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आयोजित रबी गोष्ठी में कृषि, पशुपालन, फसल बीमा व अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।उप कृषि निदेशकमीरजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!