संदिग्ध परिस्थितियों में लगा पुआल में आग,दो बिघे खेत की पुआल जल कर राख।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पुआल में आग लग गई। जिससे दो बीघा का पुआल जलकर राख हो गया बताते चले की समय लगभग 4 बजे राज पति के धान की थ्रेशरिंग हो रही थी कुछ ही समय बाद पुआल में आग लग गया कुछ समझ पाते कि आग विकराल रूप धारण कर लियाl ग्रामीणों के पहुचते ही पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिया ।लेकिन एक घंटा बीत गया खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाया। सही समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई होता तो पुआल बच गया होता l