भाजपा कार्यशाला में पहुंचे सीखड़ प्रभारी मनोज जायसवाल
रिपोर्ट विकास तिवारी
सीखड़,मीरजापुर।पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल को बूथ समिति के चुनावों के लिए सीखड़ का प्रभारी बनाया गया है।इसी बूथ समिति के चुनावों के मद्देनजर मगरहां के स्मृति सभागार कार्यशाला सभी मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला बुलाई गई।इस कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे एवं कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने की।पूर्व जिलाध्यक्ष आगामी समिति के चुनावों में मण्डल के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारिओं के साथ चुनाव के सन्दर्भ मे प्रशिक्षित किया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी है।भाजपा पार्टी में सभी वर्ग के लोगों को लेकर साथ चलती है, इसलिए बूथ अध्यक्षों के चयन मे सभी समाज के लोगों शामिल किया जाए।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय,मण्डल महामंत्री विजय पटेल,आनंद शर्मा,विजय नारायण सिंह,रमाशंकर,फुलगेन पटेल,राहुल त्रिपाठी,मार्कण्डेय सिंह,विजय द्विवेदी,कार्यशाला मे शक्ति केन्द्र संयोजक,शक्ति केन्द्र चुनाव अधिकारी,सभी मोर्चों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे !