14 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

मीरजापुर 05 दिसम्बर 2024

रिपोर्ट विकास तिवारी

– उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती के माध्यम से पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 जनपद-मीरजापुर के चयनित कुल 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों में से 14 को मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या, छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा जिला पंचायत सभागार में चयनित श्री आशीष यादव, श्री जय प्रकाश पटेल, श्री रजनीश कुमार सिंह, श्री अजय पटेल, श्री आकाश कुमार शर्मा, सुश्री आशी दूबे, सुश्री प्रीती सिंह, श्रीमती दीक्षा शुक्ला, सुश्री पूजा पटेल, श्री महेन्द्र कुमार माली, श्री उदय राज सिंह, श्री संदीप कुमार, श्री साजन कुमार विद्यार्थी एवं श्री दिनेश कुमार को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों को बुके देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मा0 जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी ने चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई व शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप सभी पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!