जिलाधिकारी ने बैठक कर जाम से निजात दिलाने के सम्बन्ध में की समीक्षा

मीरजापुर 05 दिसम्बर 2024-

रिपोर्ट विकास तिवारी

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मण्डल, ट्रांसपोर्ट एवं ई रिक्शा एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जाम से निजात दिलाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने माध्यम से लोगो से अपील करे कि सड़क की पटरियों पर दुकानो का सामान न रखे व ई रिक्शा चालक अवैध रूप से इधर उधर वाहन न खड़ा करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर के माध्यम से व्यापक प्रसार प्रसार कराते हुए लोगो में जागरूकता फैलाएं और जाम की स्थिति से बचा जा सकें। उन्होंने ई रिक्शा एशोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि जो भी ई रिक्शा जनपद में संचालित है उन सभी रिक्शो को रजिस्टर्ड कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी ई रिक्शो का रजिस्ट्रशन कराया जाएगा उनका कलर कोडिंग भी कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!