पक्के काम की जाच हेतु पहुंचे डी सी मनरेगा

*पक्के काम की जाच हेतु पहुंचे डी सी मनरेगा*

रिपोर्ट विकास तिवारी

सक्तेशगढ़* मड़ीहान तहसील क्षेत्र विकास खंड राजगढ़ अंतर्गत मटिहानी गांव में मनरेगा के तहत्त चल रहे पक्के कार्य का जायजा लेने पहुचे डी सी मनरेगा lजाच के दौरान मची रहीं अफरा – तफरी l मटिहानी गांव में मनरेगा के तहत 200 सौ मीटर की हो रही पक्की नाली निर्माण के कार्य को जाच करने हेतु सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे डी सी बबन राय धमक पड़े जहां कार्यवाही स्थल पर नाली निर्माण देखकर संतोषजनक स्थिति पाकर ग्राम व सचिव को शाबाशी दिए lइस मौके पर खंड विकास अधिकारी बीरेन्द्र प्रताप वर्मा ,बी ओ पी आर डी अभय कुमार सिंह, ए डी ए जी संतोष कुमार कुशवाहा, प्रधान संतोष कुमार मौर्य एडवोकेट, सचिव रघुनन्दन सिंह आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!