उपजिलाधिकारी मड़िहान ने किया सहकारी समिति पचोखरा खूर्द की औचक निरीक्षण।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी ने मड़िहान तहसील क्षेत्र में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति पचोखरा खूर्द के गोदामों की औचक निरीक्षण किया। जब उपजिलाधिकारी निरीक्षण के लिए समिति पर पहुंचे अफरा तफरी मच गई। समिति पर पहुंचकर गोदाम में उपलब्ध माल के स्टोर की जांच कर समिति के सचिव बिन्दु मिश्रा से कैश बुक व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई साथ ही किसानों को समय-समय पर खाद बीज की पूर्ण उपलब्धता करवाये जाने की एवं जनहित में होने वाले व्यवस्थाओं पर समिति द्बारा ध्यान देने के निर्देश दिए। धान क्रय में होने वाले अव्यवस्थायों को लेकर समिति के कर्मचारियों को फटकार लगाई गौरतलब हो कि क्षेत्र के किसानों द्बारा बताया जाता है कि समिति में धान क्रय केंद्र पर धान क्रय करते समय किसानों को बेवजह परेशान किया जाता है।धान नम होने का हवाला दिया जाता है। समिति के परिसर में ही धान की नमी सुखाने के लिए अधिक दबाव दिया जाता है। अन्नदाता किसानों के अनाजों की समिति के क्रय केंद्र पर अनादर करके क्रय किया जाता है । समय-समय पर खादों की उपलब्धता भी सुनिश्चित नहीं होती। जिसपर उपजिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की ।