रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर निर्माणाधीन विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो शोभा गौड़। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दिये निर्देश । जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुलपति प्रो शोभा गौड़ ने निर्माणाधीन विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मड़िहान का निरीक्षण किया।इस दौरान कुलपति ने धीमी निर्माण प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह युवाओं के भविष्य से जुड़ा कार्य है। निर्माण कार्य में अतिरिक्त संसाधन बढ़ाकर पुरा किया जाय। मानकों के अनुसार निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए।समय का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण सामाग्री का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्य पूरा किया जाय।इस संबंध में ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा मां विंध्यवासिनी के नाम से विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है । कोई लापरवाही न बरतें। मां विंध्यवासिनी की कृपा होगी तो आप का भविष्य उज्जवल रहेगा।साथ में यह भी कहा हमारे देश के युवाओं के भविष्य का कार्य है। मानक के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करें। निरीक्षण के समय किये गये आर, सी सी, ढलईया की जानकारी ली । निर्माण कार्य को बढायें जाने पर जोर दिया। और लोक निर्माण सहायक अभियंता को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद कुलपति प्रो शोभा गौड़ ने विश्वविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मौके पर अपर मण्लायुक्त मिर्जापुर विश्राम यादव , उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी , लोकनिर्माण सहायक अभियंता,व ठेकेदार और ठेकेदार के मुख्य प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।