रिपोर्ट विकास तिवारी
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांकः 02.12.2024 को पुलिस लाइन, मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष मे स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक अधिगम के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली, कार्य करने के वातावरण की जानकारी सहित पुलिस की छवि में सुधार आदि के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर में Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर “अभिनन्दन” के नेतृत्व मे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ ऋषभ कुमार एवम विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी तथा कुल 50 स्वयंसेवकों को चयनित कर भारत युवा पोर्टल पर पंजीकरण कर पुलिस विभाग के द्वारा जारी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करवाया गया जिसे मिर्जापुर पुलिस विभाग द्वारा कुल 05 थानों पर स्वयंसेवकों के इंटर्नशिप को स्वीकृत कर पंजीकरण पूर्ण किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं उसकी रूपरेखा के बारे में बताते हुए पुलिस विभाग के इतिहास पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला गया । अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों के संज्ञानात्मक एवं लोक कौशल में सुधार करना है बल्कि थानों पर प्रत्यक्ष रूप से जाकर अनुभव के माध्यम से पुलिस की कार्यप्रणाली, कार्य करने के दबाव, पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन एवं अन्य वातावरण के बारे में जानकारी प्रदान करना है ताकि जनहित के लिए 24 घंटे तत्पर रहने के बावजूद भी पुलिस के संबंध में नकारात्मक छवि को आम जनता के मध्य सुधारा जा सके । इसके पश्चात पुलिस विभाग से संबंधित भ्रांतियों, पुलिस की समाज में भूमिका, कार्य दबाव, तनाव आदि के संबंध में स्वयंसेवकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सभी युवाओं को समाज के लिए सजग रहने की अपील की गई । युवाओं द्वारा सजग रहने को ही पुलिस की वास्तविक सहायता के रूप में बताया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी जिसका विवरण निम्नवत् हैः-*A-पहले 20 दिवस थाने पर कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमे निम्नलिखित बिन्दुओं/विषयों पर प्रकाश (EXPOSURE) डाला जायेगाः-*1. पुलिस विभाग का परिचय2. थाने का परिचय3. थाना कार्यालय का कार्य और अभिलेखीकरण4. सामान्य विधिक ज्ञान5. महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी अपराधों का विधिक ज्ञान 6. मादक पदार्थों, मानव तस्करी, आदि विशेष अपराधों सम्बन्धीत अधिनियम ।7. थाना के SHO कार्यालय, आंगतुक पटल और महिला हेल्पडेस्क का कार्य8. थाना कार्यालय में सीसीटीएनएस और अन्य पटल 9. घटना स्थल निरीक्षण 10. भीड़ प्रबंधन का परिचय11. बीट पुलिसिंग12. गस्त और पिकेट ड्यूटी13. थाने में संचालित कम्यूनिटी पुलिसिंग के कार्यक्रम का परिचय14 भ्रमण कार्यक्रम15. पुलिसकर्मियों का जीवन और उपनिरीक्षक/आरक्षी के पद पर भर्ती की प्रक्रिया*B.वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग (06दिवस)**1. निम्न जिला इकाईयो की जानकारीः*ए0एच0टी0यू0, पुलिस लाइन, साइबर थाना, महिला पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन*2. निम्न जिला इकाईयो की जानकारीः*पुलिस नियंत्रण कभ, यूपी 112, नारकोटिक्स सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, एलआईयू, मीडिया सेल ।*3-अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी द्वारा ब्रीफिंग और DySP पद पर चयन प्रक्रिया**4- पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग और IPS में चयन की प्रक्रिया**C-(04 दिवस)*1. निम्नलिखित रिपोर्ट लिखनाः-i.संज्ञानात्मक व लोक कौशलii. पुलिस प्रक्रिया की Re-engineering iii. तकनीक का उपयोगiv.पुलिस-पब्लिक के मध्य अविश्वास का कारण तथा उसके ठीक करने के उपायv.पुलिस की अच्छी छवि के लिये सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियों तैयार करना ।