रिपोर्ट विकास तिवारी
आज दिनांक:02.12.2024 समय प्रात: करीब-04.00 बजे को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प में दो अज्ञात व्यक्ति अवैघ तमंचा द्वारा पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर रखे कैश के लेकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारी व थाना लालगंज पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है । थाना लालगंज पर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कई टीमों का गणन किया गया है । जनपद मीरजापुर मे इस तरह की घटना हाल फिलहाल मे नही हुई थी,लगातार टीमें चौकस थी । इन्ही दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त प्रेट्रोल पम्प के मालिक का थाना औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।