बरसात में पुलिया के साथ धसी सड़क दुर्घटना को दे रही है दावत

रिपोर्ट विकास तिवारी

*मड़िहान मिर्जापुर*मड़िहान तहसील क्षेत्र के कलवारी बाजार से रैकरा बेलाही मध्यप्रदेश तक जाने वाली संपर्क मार्ग पर बाजार से महज 600 मीटर दूर पर ही मझुलवा बंधी के पास बनी पुलिया के साथ एक चौथाई सड़क धस जाने से दुर्घटना का केंद्र बना है।क्षेत्रीय निवासी संतोष मौर्या ने बताया की कलवारी बाजार से निकली रैकरा बेलाही संपर्क मार्ग जो सोनभद्र जिले के कुछ गावों को भी जोड़ते हुए मध्यप्रदेश तक जाती है है।जिससे रोजाना सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है।यह सड़क मंगरहा, उभ्भा, ढोलो मूर्तियां,मरनी,बैरिहवा,इमली पोखर,लाली कन्हारी,परसौना,तेंदुहार,को जाती है।इन गावों से रोजाना दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बाजार करने कलवारी में ही आते है।रामचंद्र , बड़क यादव, तौलन आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया और सड़क के मरम्मत की मांग की है। 1-ग्रामीणों में मुकेश मौर्या ने बताया की यह सड़क प्रमुख संपर्क मार्ग है,जो सुदूर के गावो को बाजार से जोड़ने का काम करती है,इसकी यह दशा सोचनीय है।2-अशोक कुमार की माने तो सड़क का एक चौथाई हिस्सा धसने से यह दुर्घटना का केंद्र बन चुका है,आए दिन बाइक सवार,साइकल सवार,पैदल राहगीर भी गिर कर चोटिल हुए है।3-अनिल सोनकर ने बताया की लगभग छः माह से पहली बारीस में ही सड़क धस गई है।आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।4-वाहिद अली ने बताया की पुलिया धसने की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी कट कर बह गई है।लगभग दो फीट सड़क तारकोल और गिट्टी के सहारे टिकी है।अगर कोई भी वाहन उसपर से गुजरता है तो लगभग 10 फीट नीचे गिरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!