साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज दिनांक 02.12.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर थाना साइबर क्राइम, मीरजापुर द्वारा साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं के रोक थाम के लिये जनपद मीरजापुर के जी.डी. बिनानी पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव व का0 संजीत मौर्या द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम/महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है?, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें प्रमुख रूप से किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारियाँ या बैंक खाते से जुडी हुई जानकारियाँ (जैसे-क्यूआर कोड स्कैम, आनलाइन लोन स्कैम, अकाउण्ट फ्रीज स्कैम, डिलिवरी स्कैम, टेलीग्राम स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बायोमेट्रेकि डेटा हैकिंग स्कैम, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर स्कैम, आईओटी हैकिंग सकैम) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के हेल्पलाईन नं0-1930 तथा NCRB/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के साथ प्रमुख रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर(X) सोशल साइट्स,गूगल सर्च के सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सभी Social Media Account का Two step verification जरूर करले के बारे में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!