शैक्षिक विकास का सरकारी नारा महज ढोंग : डॉ0 प्रमोद

रिपोर्ट विकास तिवारी

माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन**16 स्थानांतरित शिक्षक हुए सम्मानित*मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन शुक्रवार को श्री शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हांसीपुर में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा की वर्तमान चुनौतियां और माध्यमिक शिक्षक विषय पर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर दूसरे जनपदों से स्थानांतरित 16 शिक्षकों तथा 31मार्च 2024 को सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार का शैक्षिक विकास का नारा महज एक ढोंग है। प्रदेश सरकार और सरकारी मशीनरी शिक्षकों को अपमानित कर रही है। शिक्षकों की 14 परिलब्धियां छीन ली गईं। आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं किया जा रहा। शिक्षकों को धोखे में रखकर धारा 18 और 21 हटा दिया गया। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के स्थान पर शिक्षा सेवा आयोग गठित कर दिया गया। डॉ0 मिश्र ने कहा कि राजनीतिक दलों, विशेषकर सत्ता दल ने शिक्षकों को भ्रमित कर सत्ता बल से अपने कार्यकर्ताओं को शिक्षक एमएलसी बनवा लिया। ये एमएलसी अब विद्यालयों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाने के लिए सरकार को पत्र लिख रहे हैं। मंडल अध्यक्ष केदार नाथ दूबे ने कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर यदि सरकार के समक्ष गंभीरता से नहीं खड़े होंगे तो सरकार माध्यमिक शिक्षा का अस्तित्व समाप्त कर देगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष सत्यभूषण सिंह ने राष्ट्र निर्माण के लिए आह्वान किया। जिलामंत्री का प्रतिवेदन देते हुए डॉ0 रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि आंदोलन संगठन की आत्मा और खुराक है। इसे बनाए रखना आवश्यक है। स्वागत एवं आभार प्रकाशन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 विवेकानंद द्विवेदी ने किया।सम्मेलन में चुनाव अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मंडलीय मंत्री गणेश प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 यशवंत सिंह, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राव, रमाकांत सिंह, राम सकल सिंह, उदय सिंह, सुप्रिया पांडेय, जितेंद्र बहादुर सिंह, कौशल सिंह, रश्मि, डॉ0 धर्मराज सिंह, पूनम उपाध्याय, राकेश कुमार यादव, दीप चंद्र तिवारी, अखिलेश सिंह, लक्ष्मी कांत यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, ओम प्रकाश, मिथिलेश कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!