पं0 दीनदयाल उपाध्या के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक नेटबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 29 मीरजापुर 2024- खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 29.11.2024 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विन्ध्याचल मण्डल, भिस्कुरी पहाड़ी मीरजापुर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन श्री विवेक कुमार मिश्रा, सचिव जिला नेटबाल संघ, मीरजापुर एवं श्री अमित कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि को अनवर हुसैन द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने ने भाग लिया।नेटबॉल प्रतियोगिता का पुल-1 में पहला मैच स्टेडिमय एवं शाहपुर चौसा के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम भिस्खुरी पहाड़ी 3-2 से विजेता हुई। दूसरा मैच बजरंगबली स्पोर्टिंग क्लब एवं डंगहर स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ, जिसमें 11-10 बजरंगबली स्पोर्टिंग क्लब विजेता हुई। पुल-2 में पहला मैच विन्ध्यवासिनी क्लब एवं भिस्खुरी के मध्य हुआ, जिसमें विन्ध्यवासिनी क्लब 7-2 से विजेता हुई। दूसरा मैच रायपुर स्पोर्टिंग क्लब एवं पड़री स्पोर्टिंग क्लब के मध्य हुआ, जिसमें पड़री क्लब 9-6 से विजेता हुई। पहला पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम एवं बजरंगबली स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम मीरजापुर 12-7 से विजेता होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच विन्ध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब एवं पड़री क्लब के मध्य हुआ, जिसमें विन्ध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब 13-08 से विजेता होकर फाइनल में प्रवेश किया।नेटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम मीरजापुर एवं विन्ध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम मीरजापुर 12-02 से फाइनल मैच में विजेता हुई।उक्त प्रतियोगिता में खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार की धनराशि प्रथम-रू0-700 एवं द्वितीय स्थान-रू0-600 एवं निर्णायक को रू0-600 सम्बन्धित के खाते में आरटीजीएस० के माध्यम से स्थान्तरित किया जायेगा।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विवेक कुमार मिश्रा, राजन मौर्या, सतीश विश्वकर्मा, आशिष मौर्या, राघव मिश्रा, शैलेश कुमार, शिवांग मिश्रा, आदर्श मिश्रा आदि लोगो ने निभाई। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को आशिर्वचन देते हुए उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एवं कल दिनांक 30.11.2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!