बिजली विभाग ने चलाया बकाया वसूली अभियान। मड़िहान

बिजली विभाग ने चलाया बकाया वसूली अभियान। मड़िहान

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर मड़िहान बिजली विभाग उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार लगातार महीनों से बिजली बकाया वसूली अभियान चला रहा है। इस संबंध में मड़िहान उपकेंद्र के बिजली अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के नई व्यवस्था के अनुसार अब एक महीने की बिजली बकाया पर कनेक्सन काट दिया जायेगा। पहले बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दस हजार रुपए बकाया होने की थी। लेकिन राजस्व वसूली से जूझ रही बिजली विभाग यह कदम उठाया है। यदि आप की बिजली बिल हजार रुपए हुई जमा करने की अंतिम तिथि तक भुगतान नहीं किया तो कनेक्सन काट दिया जायेगा। कहा जा रहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली न होने से छोटे बकायेदारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।दस हजार कट सीमा को समाप्त कर दिया गया है। महीने में जितनी बिजली खर्च करो ,उतनी बिजली बिल जमा करो। नहीं किया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जा सकता है। बिजली बकाया बिल से जूझ रही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है। पैसा लाओ , प्रमोसन पाओ। वसूली के आधार पर प्रमोसन। ग्रामीण क्षेत्रों में 1करोड रुपए प्रति उपखंड का लक्ष्य रखा गया है। कम वसूली करने वाले बिजली कर्मियों पर गाज गिर सकती है। जो ज्यादा बिजली बकाया वसूली करेगा उसे प्रमोसन मिल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!