छूटे बच्चों का किया जा रहा है टीकाकरण एम.आर. अभियान•

रिपोर्ट विकास तिवारी

खसरा और रूबेला के खिलाफ जारी है टीकाकरण• जिले के चार ब्लाकों में चलाया जा रहा है अभियानमिर्जापुर, उत्तर प्रदेश शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में चार ब्लॉकों के सभी बच्चों को एमआर वैक्सीन का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी.मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी एल वर्मा ने बताया कि गत वर्ष 26 नवम्बर को स्वास्थय विभाग की तरफ से जनपद में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस अभियान का मकसद खसरा व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी को पूरी तरह जड़ से समाप्त करना है। नौ माह से 15 माह तक के सभी बच्चों को एम0आर0 वैक्सीन एक डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम नगर समेत जनपद के लगभग सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों आंगनबाड़ी केन्द्रों पंचायत भवनों व सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण कार्य सम्पादित करने में लगी हुयी है। दुनिया के लगभग सभी विकसित देश इस महत्वपूर्ण टीके का पूरी तरह प्रयोग करके खसरा एवं रूबेला बीमारियों से मुक्त हो चुके है। अब यहां की सरकार भी यह टीका निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। बुधवार, शनिवार को टीकाकरण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि यह टीका/इजेक्शन जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को बच्चों को निःशुल्क लगाये जाने की सुविधा उपलब्ध है। खसरा व रूबेला बीमारियों को पूरी तरह जड़ से समाप्त करने के लिये आवश्यक है कि निर्धारित उम्र वाले सभी बच्चों को एम0आर0 की एक खुराक आवश्यक दी जाये। कहा कि यदि इसके पूर्व कभी भी यह टीका लग चुका हो तब भी अभियान के दौरान टीका लगवाया जाना नितान्त आवश्यक है। सी.एम.ओ. की अपीलसी0एम0ओ0 डॉ. सी एल वर्मा ने आमजन से अपील की है कि प्रत्येक बच्चों के अभिभावक निर्भिक होकर अपने-अपने बच्चों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों पर ले जाकर टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने का कार्य करें। जिससे प्रदेश इस तरह की जानलेवा बीमारियों से मुक्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!