संविधान दिवस पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन चरित्र पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं0 दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में संविधान दिवस पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन चरित्र पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला ।

रिपोर्ट विकास तिवारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसभापति जिला सहकारी बैंक लि0 मीरजापुर – सोनभद्र विपुल सिंह ने संविधान के निर्माण में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के योगदान को सराहा और कहा कि बाबा साहब की वजह से भारत के सभी दबे कुचले और निचले स्तर के व्यक्ति को समानता का अधिकार और सम्मान दिया गया । उसी संविधान की वजह से भारत देश में सभी धर्मों का बराबर सम्मान है । संविधान निर्माण में बाबा साहब ने हर स्तर पर निष्पक्षता से कार्य किया, जिसका भारत की जनता को सम्पूर्ण लाभ मिलता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेश कुमार ने एवं संचालन जिलामंत्री भाजपा हेमंत त्रिपाठी ने किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा नागेश्वर तिवारी, श्याम सिंह, राजबहादुर सिंह, रामशिरोमणि मौर्य, पुष्पेंद्र द्विवेदी, मुकेश सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश जायसवाल, अवनीश उपाध्याय, संकल्प पाठक, विरेन्द्र कुमार मौर्य, धर्मराज विश्वकर्मा के साथ – साथ अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!