साइकिल सहित नहर में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के तुलसी बरहुवां सिरसी नहर में मंगलवार के दोपहर साइकिल सहित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते,देखते नहर के किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर तुलसीपुर बरहुवां सिरसी नहर में उस समय हड़कंप मच गई जब लोगों ने तुलसी बरहुवां सिरसी नहर में साईकिल सहित शव देखा। लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराया मृतक की पहचान पप्पू उर्फ बनवारी पुत्र हीरामणि उम्र 45 वर्ष निवासी ककरद थाना संतनगर मिर्जापुर के रूप किया गया। सूत्रों के हवाले को माने तो मंगलवार के सुबह 9 बजे के करीब मृतक पप्पू घर से लहंगपुर बाजार के लिए साइकिल से निकाला था। संदिग्ध परिस्थितियों में तुलसी बरहुवां सिरसी नहर में साईकिल सहित पप्पू का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई जूट गई है।