lउत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के मझवा ब्लॉक में 20 नवंबर 2024 की चुनाव के दौरान कछवा थाना क्षेत्र के जलालपुर में पत्रकार सरिता सिंह के द्वारा चुनाव की खबर को कवरेज किया जा रहा था, कि इसी दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा हाथापाई करते हुए अपशब्द का प्रयोग करना तथा डंडा व लात घुसा से मारते हुए मोबाइल व आईडी को छीनकर गाड़ी के अंदर भरना l,
जिसका वीडियो वायरल हो रहा है,वहीं दूसरी तरफ महिला पत्रकार को पुलिसकर्मी के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के कारण दाहिने कान के अंदरूनी हिस्से में चोट लगना,
तथा हाथ व सिर और सीने पर भी काफी गंभीर चोट लगी है इन महिला पत्रकार को इस तरीके से मारा गया है जैसे किसी अपराध किए हुए अपराधि को lजिसके बाद न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर धरना पर बैठी इन पीड़ित महिला पत्रकार के साथ समूचे मिर्जापुर जिला के साथ अन्य जिले के पत्रकार साथियों को खड़े होकर न्याय दिलाते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने की जरूरत है lक्योंकि आज इन महिला पत्रकार के साथ ऐसी घटना घटी है, वही कल आपके साथ भी घट सकती है l अतः आप सभी पत्रकार साथी सरिता सिंह जी के साथ खड़े होकर न्याय दिलाने की कृपा करिए lपीड़ित,,,,,,, पत्रकार सरिता सिंह मो, 8423572416