गबन व भ्रष्टाचार में प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र निलम्बित

गबन व भ्रष्टाचार में प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र निलम्बित

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर- नगर के मध्य स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान श्री माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र को विद्यालय में वित्तीय, प्रशासनिक अनियमितता व सरकारी धन के गबन के सम्बन्ध में प्रबन्ध समिति के द्वारा गठित जाॅच समिति की रिर्पोट, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित प्रशासनिक कमेटी की जाॅच रिर्पोट व शासन द्वारा कराये गये विशेष आडिट, सम्प्रेक्षण दल की रिर्पोट के आधार पर विद्यालय की प्रबंध समिति के पारित प्रस्ताव पर प्रबन्धक अतिन कुमार गुप्ता द्वारा निलम्बन आदेश जारी किया गया था। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनुमोदित करते हुए सभी आरोप सही पाये हैै और पारित निलम्बन आदेश को अनुमोदित कर जारी कर दिया है। इस दौरान प्रबन्धक अतिन कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के विभिन्न वित्तीय खातों के लेन-देन में व्यापक अनियमितता किये जाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी, इसकी जाॅच प्रबन्ध समिति के द्वारा कराई गई। जिसमें भारी अनियमितता व गबन पाया गया। जिससे विद्यालय को लम्बे समय तक आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है, निलम्बित किये गये प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र के कार्य-व्यवहार से विद्यालय की छवि भी धूमिल हो रही थी। जिसकी शिकायते प्राप्त होने पर प्रबंध समिति द्वारा पाॅच सदस्यीय जाॅच समिति गठित कर सम्बन्धित सभी छात्रनिधियों की जाॅच कराई गई तथा उन्हे आरोप पत्र प्रेषित कर नियमानुसार निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। अब विद्यालय प्रबन्ध समिति ने उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही हेतु कदम आगे बढ़ाने का निश्चय किया है।प्रबन्धक श्री गुप्ता ने बताया गया है कि निलम्बित प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा द्वारा 8121422.00 रूपये (इक्यासी लाख इक्कीस हजार चार सौ बाइस रूपये) का सरकारी धन का भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। उन्होनें विद्यालय और विद्यालय के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!