अनियंत्रित बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल
रिपोर्ट विकास तिवारी
कलवारी, मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर कलवारी बाजार में सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब अनियंत्रित होकर बाइक चालक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।फतेहपुर जिले के बिंदकी हलियाबाद निवासी 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र सीताराम कलवारी में बाजार में भाड़े पर मकान लेकर फेरी का काम करता है।सोमवार को दोपहर के समय चौराहे से अपने आवास पर जा रहा था।मड़िहान की ओर से आराहे टैंपो को सामने से आता देख बाइक चालक गुड्डू अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।बाइक चालक को गिरा देख ग्रामीणों ने निजी साधन के द्वारा मड़िहान सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए मंडली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।