यूपीएसई-आईईएस में 32वा रैंक लाने वाले हर्षित यादव को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी बधाई
मीरजापुर।आर्ट ऑफ लिविंग मीरजापुर के वरिष्ठ शिक्षक बालकृष्ण यादव के पुत्र हर्षित यादव ने UPSE-IES एग्जाम 2024 में अप्रत्याशित एवं अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए पूरे देश में 32वॉ रैंक प्राप्त किया है।नपाध्यक्ष ने कहा है पूरे भारत में 32वा रैंक लाकर हर्षित ने अपने माता पिता परिवार के साथ जिले का भी नाम रोशन किया गया है।खबर की सूचना मिलने पर आवास कॉलोनी स्थित उनके मकान पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।