सुचिस्मिता मौर्या की जीत पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी बधाई,मतदाताओं का भी जताया आभार
रिपोर्ट विकास तिवारी
*मीरजापुर। मंझवा विधानसभा के उपचुनावों में एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या की जीत पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बधाई दी है।उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर यह जीत दर्ज की है।नपाध्यक्ष ने इस जीत पर कहा है की मंझवा की जनता ने एकबार फिर भाजपा के विकास पर अपना भरोसा जताया है।भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की थी। मझवा में घर घर संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था।सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास एवं अंत्योदय सोच पर मंझवा में सभी वर्ग के लोगों ने कमल पर अपना भरोसा जताया है, समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को भी तेजी से कराया जा सकेगा।