₹ 1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (ट्रक) के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट विकास तिवारी

*एसओजी/सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (ट्रक) के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 16.11.2024 को मुखबीर के सूचना के आधार थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता 1. राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया व 2. राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया बताया गया तथा ट्रक में प्लाईवुड लदा है । ट्रक में लदे प्लाईवुड के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 01 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-259/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः UP78FN6930 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

*विवरण पूछताछ —*

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे । जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं । जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*

1. राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र करीब-42 वर्ष ।

2. राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया, उम्र करीब-28 वर्ष ।

*बरामदगी विवरण —*

• 4 क्विंटल 01 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 1 करोड़ 25 लाख)

• गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः UP78FN6930

*पंजीकृत अभियोग —*

मु0अ0स0-259/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —*

थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम चितांग के पास से, दिनांकः 16.11.2024 को समय 21.30 बजे ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

थानाध्यक्ष लालगंज-उप निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम ।

निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।

उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!