Varanasi News
कथा में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण
वाराणसी के डोमरी क्षेत्र में आगामी 20 से 26 नवंबर तक चलने वाले शिवमहापुराण कथा में रहेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। इसके लिए शनिवार को आयोजक महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ और बाबा संजय केशरी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण पत्र ।
बताते चले की देव दीपावली और उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के वाराणसी आगमन पर दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे थे जिसके अंतर्गत शनिवार को सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे जहां आगामी 20 से 26 नवंबर तक वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम और मां गंगा तट के इस पार डोमरी वार्ड में शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा और संजय केशरी द्वारा आमंत्रण पत्र दिया गया। जिसमे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा आने की संस्तुति आगामी 22 नवंबर को दी गई।