*केवाईसी फॉर्म के वसूले जा रहे अधिक मूल्य*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान (मीरजापुर): स्थानीय तहसील मड़िहान के अंतर्गत कलवारी स्थित आर्यावर्त बैंक के बगल में सम्राट प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा आर्यावर्त बैंक का केवाईसी फॉर्म ग्राहकों को अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है।आर्यावर्त बैंक का केवाईसी फॉर्म के नाम पर सम्राट प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा अधिक मूल्य वसूले जा रहे हैं। ग्रामीणांचल क्षेत्र होने के नाते आर्यावर्त बैंक के खाता धारकों को लूटा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में केवल एक ही आर्यावर्त बैंक है।आर्यावर्त में खाता धारकों की संख्या अधिक होने के कारण केवाईसी के लिए खाता धारकों का तांता लगा रहता है। आर्यावर्त बैंक सीबीएस हो जाने के कारण खाता धारकों व़ ऐसे कई खाता धारक जिन्होंने ने कई सालों से लेनदेन न करने वाले खाता धारकों को केवाईसी करवाना आवश्यक हो गया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि केवाईसी फॉर्म का निर्धारित मूल्य₹1 है यदि दुकानदार इससे अधिक पैसा ले रहा है तो केवाईसी फॉर्म दूसरी दुकान से मंगवाया जाएगा।