विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गुरुनानक देव जी के प्रकाशपर्व पर आयोजित हुआ गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर ।

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गुरुनानक देव जी के प्रकाशपर्व पर आयोजित हुआ गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर ।

रिपोर्ट विकास तिवारी

गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रतनगंज मीरजापुर गुरुद्वारा प्रांगण में शाम 6 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन रात्रि 10 बजे तक संचालित हुआ । महिला और पुरुष सिख समाज सहित अन्य समाज के लोगो ने भी रक्तदान किया ।

विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि पिछले बार रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु अर्जुन देव जी शहादत दिवस के दिन उनके याद में हुआ था इस बार गुरुपर्व के पूर्व संध्या पर आयोजित करके सिक्ख समाज के संस्थापक प्रथम गुरु नानक देव जी के चरणों मे अरदास लगाया गया । गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंह खुराना ने बताया कि सिख समाज सदैव मानवता की सेवा में अपना योगदान बड़चर कर देती आयी है रक्त का दान उसी कर्म का जिताजागता उदारण है हम गर्वन्तित है कि हम सबको भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनाया गया । रक्तदान शिविर में युवाओं ने बड़े उत्साहपूर्वक रक्तदान करके इस अनुभव को प्राप्त किया ।

कार्यक्रम संयोजक कुलप्रीत सरना ने बताया गुरुद्वारा के संगत में सदैव गुरु जी के उपदेशों को बतलाया जाता है उनके प्रेरणा से समाज मे कार्य करने का मार्गदर्शन मिलता है । पिछले बार से इस बार रक्तदातायो की सँख्या बड़ी है लोगो के मन से धीरे धीरे रक्तदान के प्रति जागरूकता आ रही है हम आगे भी प्रयास करेंगे कि जब भी गुरुद्वारा में गुरुपर्व आये रक्तदान शिविर को जरूर आयोजित करे ।

कुल 29 लोगो ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमे मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 25 ने सफल रक्तदान किया ।

रक्तदान का शुभारंभ मातृशक्ति इनरव्हील क्लब आफ मीरजापुर समन्वय की अध्यक्ष रितु सरना ने किया उसके बाद बारी बारी से सभी ने किया जिनके नाम प्रिया जैन , अमृता गुप्ता , रोशनी गुप्ता , विकास मेहरोत्रा , अंश वर्मा , गुरमीत सिंह ,उत्कर्ष सरना , राघवेंद्र पांडे , दीपक अग्रहरी , अभिषेक साहू , सरजित सिंह , हर्ष मोदनवाल ,आशुतोष मोदनवाल ,कुलप्रीत सिंह ,एकज्योत सिंह ,अनमोल सिंह ,हरदीप कौर ,गुरमन कौर ,अवनीत कौर ,हरज्योत कौर , हरजीत सिंह खुराना , जसप्रीत सिंह , ज्योत दीप , हरविंदर सिंह ।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे – कृष्णा ब्लड बैंक से डॉ. सुनील सिंह ,LT – विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट से सरंक्षक डॉ. सीबी जायसवाल , डॉ. जेके जायसवाल , उपाध्यक्ष आशुतोष , कार्यसमिति सदस्य कीरत सिंह डंग , अक्षत गुप्ता , हिमांशु कसेरा , विनय कुमार , शशांक गुप्ता , गोविंदा वर्मा , बालमुकुंद सिंह , शिवा वर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!