सेंट मेरीज स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर बाल दिवस के शुभ अवसर पर सेंट मेरीज स्कूल पीलीकोठी, गीरजापुर के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर फादर जेकब बोना डिसूजा व बच्चों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नेहरू जी को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। याद करते हुए जिसमें 400 मीटर की दौड़ में 67012 के बच्चों ने लेकर स्थान प्राप्त किया जो
बालक
6 to 8
400 मीटर दौड़
बालिका
अंकुर विन्द 8B प्रथम स्थान ग्रीन आराध्या सिंह १८, प्रथग ग्रीन हाउस ओम सिंह 8B द्वितीय रेड नवीन कुमार BE तृतीय गोल्ड आस्था दूबे 8B द्वितीय ब्लू हाउस स्कृटी नंदिनी ५0 रे तृतीय रेड हाउस
12 क्लास 400 मीटर दौड़ बालक
बालिका
विकास कुमार 12 में प्रथम ग्रीन भूमि पाण्डेय JD प्रथम ग्रीन हाउस ऋषभ तिवारी 100 द्वितीय रेड कृति 12B द्वितीय ब्लू हाउस सत्यम यादव ।। B तृतीय गोल्ड अंशिका आनंद 110 तृतीय रेड हाउस
इस खेल के मुख्य अतिथि श्री अजित सिंह, SHO कटरा मीरजापुर जी रहे। उन्होंने बच्चों की खेल भावना से प्रसन्न होते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में आदरणीय फादर जेकब बोना डिसूजा ने अपने अभिभाषण में बच्चों के खेत प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय के खेल अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी। विद्यालय के खेल व्यवस्था एवं अनुशासन में ग्रीन हाउस प्रथमस्थान ब्लू हाउस द्वितीय स्थान
तथा रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहे।