बसपा ने जनसंपर्क कर के वोट की अपील किया

रिपोर्ट विकास तिवारी

* मिर्जापुर आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को मिर्जापुर उप चुनाव 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के सिकरी,इमरती,पेड़ापुर,गढ़ईया नाला,तीवपरवा गांव के आदि बस्ती में पूर्व मंत्री मा अशोक कुमार गौतम जी मुख्य प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने बसपा प्रत्याशी श्री दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी जी के समर्थन में धर घर जनसंपर्क कर वोट की अपील करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए इस उप चुनाव में मुख्यमंत्री जी को मिर्जापुर में तीन बार आना पड़ रहा है और सपा सरकार गुंडा माफिया की सरकार थी अब मझवा की जनता इनको सबक सिखाएगी बसपा के प्रत्याशी श्री दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को पूर्ण बहुमत से जीता करके सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मझवा में नीला परचम लहराते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मा बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करते हुए आगामी 2027 में फिर से उ प्र में बसपा सरकार बनेगी बहन जी के शासनकाल की उपलब्धियां को बनाते का काम किए साथ मे जिलाध्यक्ष राजकुमार जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन पूर्व प्रधान द्वारका प्रसाद गुप्ता डॉ राम किशुन गौतम राजू भारती कन्हैया लाल साहू आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!