यूपी के प्रतापगढ़ में घर बसने से पहले उजड़ा, बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने दरवाजे पर पी ली शराब, दुल्हन बोली – नहीं करूंगी शादी, दूल्हा तोताराम बोला – ‘थोड़ा सा ड्रिंक किया और मैटर गंभीर हो गया’
👉प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले संजय ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी तोताराम उर्फ अनीस कुमार के साथ तय की थी. सोमवार की शाम जैसे ही बारात गांव पहुंची तभी घरातियों को पता चला कि दूल्हे और उसके पिता ने जमकर शराब पी रखी है और नशे में टल्ली होकर हंगामा कर रहे हैं.
👉लड़की पक्ष वालों की मांग थी कि शादी के दौरान जो भी इंतजाम किए गए हैं उसका पैसा वर पक्ष द्वारा दिया जाए, तभी वह उन्हें घर जाने देंगे। दोनों पक्षों में किसी तरह से दोपहर करीब 3 बजे सहमति बनी है। 95 हजार रुपये दूल्हा ने खर्च के रूप में दुल्हन पक्ष को दिया। इसके बाद दूल्हा अपने घर जा सका।
#Pratapgarh #UttarPradesh #WeddingClash #Groom #Liquor #ViralNews |