रामलीला मैदान से खड़ी जेसीबी सहित अन्य वाहन को तहसील ने हटवाया
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान (मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत कलवारी के रामलीला मैदान में अवैध रूप से खड़ी जेसीबी सहित अन्य वाहनों को कानूनगों रामबली बिंद, लेखपाल जयप्रकाश भारती व भरत मौर्य मौके पर पहुंचकर अवैध ढंग से खड़े वाहनों को हटवाया।जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने ग्रामीणों के शिकायत के बाद तहसील प्रशासन निद्रा से जगा और आनन- फानन में मौके पर पहुंचकर रामलीला मैदान को खाली करवाने की कवायद शुरू कर दिया। तहसील के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने से वाहन स्वामियों में खलबली मच गई लेकिन सत्ता में ऊंची पकड़ रखने वाले वाहन स्वामियों के कान में जूं तक भी नहीं रेंगा। मौके पर पहुंचे तहसील कर्मचारी फोन मिलाते रहे लेकिन वाहन स्वामीओं का फोन रिसीव नहीं हुआ था थक-हार कर तहसील कर्मचारियों को वाहन स्वामी के आने का इंतजार करना पड़ा यहां तक ही नहीं रामलीला मैदान पर अवैध ढंग से खड़े वाहनों से बच्चों को खेलने का मैदान नहीं बच पाया था। चौराहे पर रामलीला मैदान एक सुरक्षित मैदान है लेकिन आबादी के बीच में होने के कारण अराजक तत्वों के द्वारा मैदान में वाहनों को खड़ा कर कब्जा किया जाता है। इस संबंध में कानूनगों रामबली बिंद ने बताया कि रामलीला मैदान में जेसीबी सहित अन्य वाहनों को अवध ढंग से खड़ा कर कब्जा किया गया था जिसे हटवाया जा रहा है।