रिपोर्ट विकास तिवारी
आज दिनांक 13.11.2024 को एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मा0 सांसद राज्यसभा श्री अरुण सिंह जी ने सीटी ब्लॉक के ग्राम सभा नकहरा पंचतला होटल में, पहाड़ी ब्लॉक के ग्रामसभा माँ शारदा लॉन भरपुरा में तथा मझवां ब्लॉक के ग्रामसभा लरवक के सारनाथ मंदिर के प्रांगण में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक किया । मा0 मुख्य अतिथि जी तीनों ब्लॉकों के प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को NDA गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष में 20 नवम्बर 2024 को कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया । साथ ही मा0 मुख्य अतिथि जी मोदी एवं योगी की डबल इंजन की सरकार के कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया । उन्होंने गाँवों से लेकर कस्बों एवं शहरों में इस डबल इंजन की सरकार की विकास एवं उपलब्धियों पर अनेकानेक बातों को बताया तथा उन्होंने कहा कि आपकी प्रत्याशी श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या दुसरी बार इस विधानसभा की प्रत्याशी हैं । मीरजापुर के मझवां विधानसभा में जबसे डबल इंजन की सरकार है सबसे ज्यादा विकास योजना इसी विधानसभा को दिया गया है । जैसे – मेडिकल कॉलेज हो, इण्डियन ऑयल टर्मिनल, केन्द्रीय विद्यालय, आयुष हास्पिटल, महिला राजकीय विद्यालय इत्यादि विकास कार्य हुए हैं । उन्होंने साथ में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पूर्व ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आप लोग अपने ग्राम सभाओं एवं क्षेत्रों में मोदी व योगी के विकास पर चर्चा कर NDA गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष को मजबूत कर अधिक से अधिक वोट दिलवायें ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, मा0 सांसद भदोही बिनोद कुमार बिंद, सीटी ब्लॉक प्रमुख पुष्प कुमार पटेल, पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, मझवां ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, धनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ – साथ सभी मण्डल के मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।