समग्र मानवाधिकार के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

समग्र मानवाधिकार के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र कम समय से अपना नाम कमाने वाले गुड्डू खान द्वारा अपना 25वां रक्तदान करते हुए बताया कि वो पत्रकार होने के साथ मानवाधिकार के एक सिपाही है और मानव फर्ज निभाने के लिए उन्होंने रक्तदान करना शुरू किया और आज उनके द्वारा आज अपना 25वां रक्तदान करके बहुत हर्ष महसूस हो रहा है। वही उनके साथ उनके पुत्र मोहम्मद साहिल खान ने भी अपना तीसरा रक्तदान किया।

उनके पुत्र ने बताया कि मुझे रक्तदान करने के लिए अपने पिता से प्रेरणा मिली इसके साथ ही परिवार में लोगों की मदद करने के लिए हमेशा बताया गया है।

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉo बी यू अंसारी ने कहा कि आज किसी कारण वश लोग नहीं पहुंच सके लेकिन अगले सप्ताह पुनः कैम्प लगाकर लगभग 15 यूनिट रक्तदान किया जाएगा।

ब्लड बैंक के पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्त कोष में रक्त की कमी होने पर समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए कहा गया था जिसपर उनके द्वारा अपने संगठन के बैनर तले आज कैम्प लगाया गया। रक्तदान कैम्प में कुल 8 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमे 4 लोगों द्वारा तख्तादान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!