क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्वांचल के जिलों में विरोध प्रदर्शन

Chandauli News

*क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्वांचल के जिलों में विरोध प्रदर्शन*

 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में टीम चयन में पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन जनपद चंदौली के सचिव अविनाश पांडेय के नेतृत्व में पड़ाव क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले आते हैं। लेकिन यूपीसीए ने केवल 41 जिलों को मान्यता दी है। जबकि 34 जिलों को मान्यता नहीं मिली है जिसमे चंदौली जिला भी एक है । जिससे बीसीसीआई की नजरों में धोखा किया जा रहा है। पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी की सबसे बड़ी मांग है कि यूपी क्रिकेट टीम में 25 प्रतिशत कोटा पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सुनिश्चित किया जाए, या पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक नई क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन आफ पूर्वांचल को मान्यता दी जाए। अन्यथा पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेटर अपनी मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी अंदर-16, 19,23 (पुरुष एवं महिला) टीम में शामिल नहीं किया जाता है। यदि किसी खिलाड़ी को शामिल किया भी जाता है तो उस मैच में खेलने का अवसर नहीं दिया जाता। इस अवसर पर अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरि पीयूष गुप्ता अवधेश चौरसिया सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!