प्रदेश सरकार का तानाशाही कोड़ा अब मासूम बच्चों पर

प्रदेश सरकार का तानाशाही कोड़ा अब मासूम बच्चों पर

रिपोर्ट विकास तिवारी

27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय असंवैधानिक- सुनील पांडेय

 

 

मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ तक पहुँचा

राजनीति का घिनौना स्तर

 

 

9 नवंबर 2024 मिर्जापुर, आज आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना को तत्काल वापस लेने एवं उत्तर प्रदेश में शिक्षा के अधिकार से गरीब बच्चों को वंचित करने की नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के आवाहन पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी के क्रम में मिर्जापुर जनपद में भी आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत एवं जनपद प्रभारी भदोही सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी मिर्जापुर को सौंप कर तत्काल इस तानाशाही निर्णय को वापस लेने की मांग किया गया। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी कार्यालय पर अपने हाथों में सरकार विरोधी नारे से लिखा तख्तियां लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों दलित पिछड़े सामान्य वर्ग के बच्चों से शिक्षा का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय सरकार के नियत और नीति को दर्शाता है । आम आदमी पार्टी सरकार की निर्णय के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगी। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी भदोही सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार शिक्षा जैसी बुनियादी विषय पर भी पूंजी पतियों के इशारे पर सरकारी विद्यालयों को बंद करके शिक्षा का भी प्राइवेट करण करने पर उतारू है। उत्तर प्रदेश सरकार के 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और इसके पूर्व 26000 विद्यालयों को बंद करने का निर्णय तानाशाही निर्णय है। आम आदमी पार्टी शिक्षा जैसी बुनियादी विषयों को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने कि निर्णय के खिलाफ बच्चों के साथ है। आज आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर रही है और इस तानाशाही तथा गूंगी और बहरी सरकार को जगाने का कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुरेश सिंह एडवोकेट दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट जिला महासचिव मिर्जापुर सत्यम त्रिपाठी जिला अध्यक्ष यूथ विंग सीमा खान जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव रमेश कुमार गुप्ता मोहन कुमार केसरी संतोष सोनी नगर अध्यक्ष यूथ विंग मनीष सिंह जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल तिवारी भोलानाथ धीहार रविंद्र सिंह चड्ढा जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी एडवोकेट जिला सचिव व्यापार प्रकोष्ठ सायला परवीन मोहम्मद यासीन पद्मिनी गुप्ता नसीम खान कृष्ण शंकर गुप्ता संजय गुप्ता त्रिवेणी गुप्ता रामबाबू यादव आनंद कुमार सिंह जिला महासचिव यूथ विंग सुनील गुप्ता इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!