जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट की सेवाओं को लेकर इंटरफेस बैठक

जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट की सेवाओं को लेकर इंटरफेस बैठक

 

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और पत्थर खनन श्रमिक समूह के सहयोग से अहरौरा, दुर्गा मंदिर पर एक इंटरफेस बैठक का आयोजन खनन श्रमिकों और खनन मालिकों के मध्य किया गया. जिसमे हिनौता, छातो, बगहिया, मीरापुर, अधवार, डकही, मादाचाक, लालपुर के 70 से अधिक खनन श्रमिक शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट के माध्यम से स्कूलों में बॉउंड्रीवाल, बर्तन, टेबल एवं जरुरत की सुविधाएं इस फण्ड के माध्यम से दिलवाया जाता है. साथी ही लोगो की स्वास्थ्य सेवाओं सेवाओं से जोड़ने के लिए उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में हमलोग द्वारा जाँच सुनिश्चित कराने का भी कार्य करते है. आने वाले दिनों में जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट से मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए आवेदन किया जायेगा. साथ ही खनन श्रमिक बेझिझक अपनी समस्याओ को खनन मालिकों से रखे.

श्रमिक समूह के संयोजक श्री सुरेश कुमार ने कहा की जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट से गाँव में सड़क बनाने, स्वास्थ्य कैंप लगाने, हैंडपम्प इत्यादि सुविधाओं को दिया गया है. हम श्रमिकों द्वारा गाँव में सोलर लाइट, बच्चों को खेलने के लिए मैदान एवं सामग्री,रास्ते की मरम्मत, किचेन शेड के अधूरे काम, जो ब्लास्टिंग से घर क्रैक हो रहे है उसके भरपाई इत्यादि कुछ मांग पत्र के साथ हमलोग खनन विभाग मीरजापुर में दिया जायेगा.

इस अवसर पर यूथ क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के सदस्य अंजू कुमारी ने कहा कि जिला खनिज फण्ड ट्रस्ट के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए गाँवो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शिक्षा, स्वस्थ और पर्यावरण के मुद्दे पर भी कार्य किया जा रहा है. शिक्षा के विषय को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराया गया. जिसमे कई बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

आज इन कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में गणेश मौर्य, संतोष कुमार मौर्य, सुनील कुमार पटेल, मेराना, सरोज, किसलाल, बिहारी, रमेश, खन्नू, गुड्डू, किरण, रेखा, रबिना, रुली, श्वेता, संगीता, प्रियंका, धर्मेंद्र, गोलू, भानूजा,राजकुमार इत्यादि लोगो ने अपने विचार रखे.

इस कार्यक्रम का संचालन आरती कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!