मड़िहान क्षेत्र के पहाड़ियों में अवैध व्लास्टिंग के चलते पास के गांवों के मकानों में आ रही है दरारें ,हो सकता बड़ा हादसा।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के ग्राम देवरी कलां के पहाड़ियों में अवैध व्लास्टिंग का कार्य चल रहा है। जिससे आस पास के गांवों के मकानों की नींव हिल रही है। मकानों में दरार देखें जा रहें हैं। सूत्रों के हवाले से माने तो मकानों को गिरने की संभावना जताई जा रही है। अवैध व्लास्टिंग करने वाले बड़े हादसों को लगातार निमंत्रण देने की कोशिश में लगे हैं। ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक खनन विभाग के अफसरों के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है। व्लास्टिंग से ज़्यादातर मकानों की बुनियाद हिल कर गिरने की संभावना है । आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है पुरे इलाके से खनन बंद किया जाय। चूंकि पहाड़ियां, गांव व मड़िहान तहसील से सटी हुई है।व्लास्टिंग से बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब हो कि गिट्टी खदानों से डायनामाइट से व्लास्टिंग करने पर प्रतिबंध लगा है। इसके बावजूद खदानों पर अवैध कार्य जोरों पर चल रहा है। लेकिन हैरान करने की बात यह है कि प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण दे रहा है। प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है ।इस संबंध में प्रशासन अनभिज्ञता की बात करता है। प्रशासन को देर रात खदानों पर दबिश देनी चाहिए।